PM Kisan की 20वीं किस्त के नहीं आए 2000 रुपये

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त इस महीने की शुरुआत में 2 अगस्त 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डीबीटी के जरिए जारी कर दी थी। बता दें कि इस बार करीब 9.70 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 2-2 हजार रुपये भेज दिए गए हैं। हालांकि अभी भी हजारों किसान ऐसे हैं जिनके अकाउंट में अब तक पैसा नहीं आया है।अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आपका पैसा आपको अभी भी मिल सकता है, बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। इसमें से कई काम तो आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं…

पहले समझिए क्यों अटक रही है किस्त?
दरअसल कई किसानों की किस्त ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी न होने की वजह से भी अटक गई है। जबकि कुछ किसानों का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। इसके अलावा भूमि सत्यापन अधूरा होने की वजह से भी किस्त रुक सकती है।

इसके अलावा बैंक डिटेल या नाम में गलती और एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले रहे हों तो भी किस्त रुक सकती है। वहीं, अगर आपका पैसा ई-केवाईसी न होने की वजह से रुका है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे ऐसे कराएं e-KYC
अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ई-केवाईसी करवाना सबसे जरूरी है, क्योंकि बिना इसके पीएम किसान का पैसा जारी नहीं होगा।

इसके लिए पहले PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दाईं ओर e-KYC पर क्लिक करें।
इधर अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें।
स्क्रीन पर e-KYC successfully submitted का मैसेज आ जाएगा।

ऑनलाइन नहीं हो रही ई-केवाईसी तो क्या करें?
अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा जहां बायोमेट्रिक के जरिए आप e-KYC को करवा सकते हैं। इसके अलावा अगर फिर भी समस्या आ रही है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर भी कॉल कर सकते हैं।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com