PM Modi का नया tweet -नहीं मिलेंगे इस बार किसी से भी होली
पीएम मोदी (PM Modi ) ने अपने tweet से ये घोषणा की है कि इस वर्ष वे किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे । उन्होने अपने tweet के जरिये ये बताया कि पूरे विश्व में #coronavirus के संक्रमण को देखते हुए विशेषज्ञों ने जन समुदाय एक जगह एकत्र न होने की सलाह दी है। इसलिए पीएम पीएम मोदी (PM Modi ) ने निर्णय लिया है कि वे किसी भी होली मिलन समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे।
यहाँ ये कहना उचित होगा कि देश के प्रधान मंत्री को देखकर जनता को भी सीख मिलेगी और देश, परिवार व अपने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर वो भी त्योहार के समय सावधान रहेगी।