वाराणसी: विधान सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने डिजिटल तरीके से प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक दी है क्योंकि चुनाव आयोग (EC) ने 22 जनवरी तक रोड शो और रैली करने पर रोक लगा दी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जनवरी को) उत्तर प्रदेश के वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
चुनाव की घोषणा के बाद पीएम का पहला राजनीतिक कार्यक्रम
बता दें कि चुनाव आयोग (EC) की तरफ से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का ये पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा.
सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम का संवाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट किया गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी, उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल सुबह 11 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी, उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। pic.twitter.com/Psbn0Ie90N
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) January 17, 2022
22 जनवरी को समीक्षा करेगा चुनाव आयोग
बता दें कि चुनाव आयोग 22 जनवरी को एक बार फिर से कोरोना से बने हालात की समीक्षा करेगा और रोड शो की इजाजत देने पर विचार करेगा. हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इनडोर रैली में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने की अनुमति दे सकता है.
यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव
जान लें कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 7 चरणों में होगा. यूपी में वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और मार्च को होगी. इसके बाद 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजे आएंगे.