जानिए योजना से जुड़ी खास बातें
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। यह वार्षिक 1 लाख 11 हजार रुपए तक पेंशन उपलब्ध कराती है। योजना की अवधि पहले 31 मार्च 2020 तक थी, लेकिन इसको अब आगे बढ़ा दिया गया है और मार्च 2023 कर दिया है। यह बुजुर्गों को आत्मनिर्भर तो बनाती ही है साथ में उनको परेशानियों से भी बचाती है। योजना में 60 साल के या फिर इससे अधिक के लोग भी निवेश के लिए आगे आ सकते हैं। अधिकतम उम्र सीमा इसमें नहीं रखी गई है।
कैसे मिलेगी पेंशन
योजना में व्यक्ति को निवेश करना है और यह अधिकतम 15 लाख रुपए तक हो सकती है। योजना को चलाने के लिए एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम को जिम्मेदारी दी गई है। योजना में पेंशन पाने के लिए आपको एकमुश्त निवेश करना होगा और इसके बाद चाहें तो मासिक या फिर तीन माह में या फिर छह माह या फिर वर्ष में पेंशन पाने का विकल्प ले सकते हैं। आप अगर एक हजार रुपए पेंशन चाहते हैं तो एक लाख 62 हजार रुपए देने होंगे। आप महीने में 9250 और तीन माह में साढ़े 27 हजार रुपए तक पेंशन पा सकते हैं। छह माह में 55 हजार और साल में एक लाख 11 हजार रुपए तक पेंशन मिल सकती है। इसमें निवेश करने के लिए आप 022-67819290 और 1800227717 पर फोन कर सकते हैं। योजना में सर्विस टैक्स और जीएसटी से भी राहत मिलती है। यह बीमारी के लिए भी निकाल सकते हैं। निवेश के लिए आपको पैन कार्ड, पता और बैंक पासबुक देनी है। इससे आप लोन भी ले सकते हैं।
GB Singh