PM 80 हजार करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी की मौजूदगी में निवेश परियोजनाओं की तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में शुरू हो गया है। इसका प्रसारण अलीगढ़़ की कलक्‍ट्रेट में किया जा रहा है। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अलीगढ़ के जनप्रतिनिधि, निवेशक, प्रमुख उद्योगपति एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 1:45 बजे प्रधानमंत्री कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर जाएंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 से 6 जून, 2022 तक उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे, राष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 3 जून 2022 को राष्ट्रपति कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा करेंगे जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

jagran

समारोह स्थल पर लगे मेला में महानगर की चयनित दोनों कंपनियों ने अपनी स्टाल लगी हुई हैं। इसका पीएम व सीएम भ्रमण कर सकते हैं। देर रात को सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास कालीदास पर देश के चुनिंदा उद्योगपतियों का भोज था। इसमें अलीगढ़ से पेटीएम के मालिक शेखर शर्मा व ग्रुप आफ प्रशांत के निदेशक निशांत सिंघल ने भाग लिया।

20 फैक्‍ट्रियों की रखी जाएगी आधारशिला

प्रदेशभर के अन्य प्रोजेक्टों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ की 20 फैक्ट्रियों के निर्माण की आधार शिला रखेंगे। तीन करोड या इनसे कम रुपये निवेश वाली 36 फैक्ट्रियों का शिलान्यास कार्यक्रम आन लाइन होना है। इसके लिए कलक्ट्रेट सभागार में सेरेमनी का लाइव प्रसारण होगा। जिला प्रशासन की ओर से निवेशक उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार देर रात तक 20 उद्यमी लखनऊ पहुंच चुके हैं। उद्योगपति धनजीत वाड्रा ने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए दूसरे राज्यों के साथ बड़ी आइटी कंपनियां व रक्षा हथियारों के कलपुर्जे, पार्ट्स व हथियार बनाने वाली कंपनियां निवेश कर रही हैं। तिरुपति ब्रासवेयर के चेयरमैन पवन खंडेलवाल व लक्ष्मी मेटल की कंपनियों को चयनित किया गया है। पवन खंडेलवाल ने बताया है कि उनकी कंपनी की स्टाल लग चुकी है। लक्ष्मी मैटल वक्र्स के अमित गर्ग भी पहुंच चुके हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com