पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से बात करेंगे पीएम मोदी

ओलंपिक खत्म हो चुका है और अब Tokyo में पैरालंपिक खेल (Paralympics 2020) आरंभ होने जा रहे हैं. उससे पहले मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी, पैरालंपिक में हिस्सा ले रहे एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे. एथलीटों के साथ मोदी का ये संवाद मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. ओलंपिक आरंभ होने से पहले भी पीएम मोदी खिलाड़ियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई की थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी लगभग 10 पैरा एथलीट (Para Athletes) के साथ बात करेंगे. इनमें पारुल परमार और पलक (पैरा बैडमिंटन), सिंघराज (निशानेबाजी), ज्योति और राकेश (तीरंदाजी), सोमन राणा, देवेंद्र और मरियप्पन (एथलेटिक्स), प्राची यादव (कैनोइंग) और सकीना खातून (पॉवर लिफ्टिंग) के नाम शामिल हैं. Tokyo में 24 अगस्त से पैरालंपिक खेलों शुरू होने जा रहे हैं. ये 5 सितंबर तक चलेगा. इस बार 9 इवेंट्स में 54 पैरा एथलीट्स भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये पैरालंपिक गेम्स में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है.

बता दें कि Tokyo ओलंपिक में इस बार भारत ने अपना अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार भारत ने 7 पदक जीते हैं, जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. नीरज चोपड़ा ने भारत को स्वर्ण दिलाया है. वहीं, रेसलिंग में रवि दहिया और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चनू ने रजत पदक जीता है. जबकि, बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, लवलिना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com