PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ई 100 पायलट परियोजना का किया शुभारंभ

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ई 100 पायलट परियोजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वर्ष 2020-25 के लिए भारत में एथनॉल मिश्रण की कार्ययोजना पर विशेषज्ञ समिति ​की रिपोर्ट का अनावरण किया.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारत ने एक और बड़ा कदम उठाया है. इथेनॉल सेक्टर के विकास के लिए एक विस्तृत रोडमैप अभी जारी हुआ है. पूरे देश में इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से संबंधित महत्वाकांक्षी E-100 पायलट प्रोजेक्ट भी पुणे में लॉन्च किया गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, ‘क्लाइमेट चेंज की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, भारत उनके प्रति जागरूक भी है और सक्रियता से उनसे निपटने के लिए काम भी कर रहा है.’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘अब इथेनॉल, 21वीं सदी के भारत की बड़ी प्राथमिकताओं से जुड़ गया है. इथेनॉल पर फोकस से पर्यावरण के साथ ही  किसानों के जीवन पर भी एक सकारात्मक असर पड़ रहा है. आज हमने पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग के टार्गेट को 2025 तक पूरा करने का संकल्प लिया है.’

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com