भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने ग्राहकों को प्रीपेड कार्ड की सुविधा भी देता है। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बैंक वर्तमान में दो प्रीपेड कार्ड्स की पेशकश कर रहा है। इनमें पहला है पीएनबी उपहार कार्ड (PNB Uphaar Card) और दूसरा है पीएनबी सुविधा कार्ड (PNB Suvidha Card)। आइए जानते हैं कि प्रीपेड कार्ड क्या होता है और इन कार्ड्स के क्या-क्या फायदे हैं।
प्रीपेड डेबिट कार्ड्स बैंकिंग कार्ड्स के विकल्प होते हैं। ये कार्डधारक को उतने धन को खर्च करने की अनुमति देते हैं, जितना धन इन कार्ड्स में जमा होता है। एक डेबिट कार्ड की तरह ही एक प्रीपेड कार्ड किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर उपयोग हो सकता है। प्रीपेड कार्ड्स सुरक्षित तो हैं ही, साथ ही सुविधाजनक भी हैं। आइए पीएनबी के प्रीपेड कार्ड्स की मुख्य बातें जानते हैं।
पीएनबी उपहार कार्ड
1. इस कार्ड को व्यक्तिगत उपयोग में या उपहार देने के लिए भी उपयोग ले सकते हैं।
2. पीएबी उपहार कार्ड के कई सारे फायदे हैं। इसका उपयोग प्वाइंट ऑफ सेल (POS) टर्मिनल्स पर किया जा सकता है।
3. ये न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये के लिए खरीदे जा सकते हैं।
4. पीएनबी उपहार कार्ड गिफ्ट, व्यक्तिगत उपयोग और कॉरपोरेट्स तीनों जगह काफी उपयुक्त रहते हैं।
5. पीएनबी उपहार कार्ड को बैंक ब्रांच से खरीदा जा सकता है।
6. पीएनबी उपहार कार्ड को सिर्फ बैंक खाताधारक ही नहीं, बल्कि अन्य भी खरीद सकते हैं। इसके लिए अन्हें वैध केवाईसी दस्तावेज साथ लाने होंगे।
7. इस कार्ड पर सिर्फ 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
8. पीएनबी उपहार कार्ड को दोबारा लोड नहीं किया जा सकता है।
पीएनबी सुविधा कार्ड
1. सुविधा कार्ड एक प्रीपेड कार्ड है, जिसे खरीदार द्वारा व्यक्तिगत उपयोग में लिया जा सकता है या कॉरपोरेट्स द्वारा वेतन/इंसेन्टिव/बोनस आदि का भुगतान करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
2. पीएनबी सुविधा कार्ड का उपयोग एटीएम और पीओएस टर्मिनल्स पर किया जा सकता है।
3. पीएनबी सुविधा कार्ड को न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 1,00,000 रुपये तक के लिए खरीदा जा सकता है।
4. इस कार्ड के लिए प्रतिदिन की उपयोग सीमा एटीएम और पीओएस के लिए 25,000 रुपये तक है।
5. यह गिफ्ट, व्यक्तिगत उपयोग और कॉरपोरेट्स तीनों जगह काम आ सकता है।
6. इस कार्ड को खाताधारक व अन्य लोगों द्वारा बैंक की ब्रांचों से खरीदा जा सकता है।
7. इस कार्ड पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।