PNB ग्राहक हो जाए सावधान, 10 अप्रैल से पहले कराना होगा KYC

पीएनबी बैंक ने केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट किया है। बैंक ने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि सभी ग्राहकों का 10 अप्रैल से पहले केवाईसी कराना जरूरी है। अगर कोई भी यूजर केवाईसी करने में असमर्थ होता है, तो उसे भविष्य में ट्रांसजेक्शन करने में दिक्कत आ सकती है।

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने पीएनबी खाते का केवाईसी कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन केवाईसी करना चाहते हैं, तो अपने पास के स्थित किसी बैंक शाखा में जाकर केवाईसी करा सकते हैं।

इसके लिए आपको बैंक अधिकारी से केवाईसी फॉर्म के लिए अनुरोध करना होगा।

फिर फॉर्म में मांगे गए डिटेल्स और डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा। लेकिन अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते, तो घर बैठे-बैठे भी ऑनलाइन केवाईसी कर सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन केवाईसी अपडेट?
अगर आप ऑनलाइन तरीके से केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएनबी वन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद ऐप में लॉग-इन करें।
स्टेप 3- लॉग-इन करने के बाद आपको यहां केवाईसी का ऑप्शन ढूंढना होगा।
स्टेप 4- अगर आपको केवाईसी ऑप्शन में पेंडिंग दिखाई देता है। तो KYC Update
पर क्लिक करें।
स्टेप 5- जिसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी आएगा।
स्टेप 6- ओटीपी आने के बाद इसे दर्ज करें। जिसके बाद आपका केवाईसी हो जाएगा।

केवाईसी ऑप्शन ना दिखने पर क्या करें?
अगर आपको ऐप में कही भी केवाईसी का ऑप्शन नहीं दिखता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको ऐप में दिए गए सर्चिंग बार वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर KYC लिख सर्च करें। सर्च करने के बाद यहां आपको Check KYC status
का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 3- इस पर क्लिक कर आगे बढ़ें, फिर आपको Update ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- अगर आपको Already kYC Complied का ऑप्शन दिखता है, तो इसका मतलब केवाईसी हो चुका है।
इस तरह से आप केवाईसी स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट से कैसे करें ऑनलाइन केवाईसी?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको रिटेल ऑप्शन पर जाकर लॉग-इन करना होगा।
स्टेप 2- फिर यहां Personal Settings में जाकर Check KYC Status पर क्लिक करें।
स्टेप 3- यहां आपको पता, सालाना इनकम दर्ज करना होगा। इसके साथ ही आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- जिसके बाद आधार रिजर्स्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करें।
स्टेप 5- जिसके बाद आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com