पीएनबी घोटाले में भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत ने कोशिशें और तेज कर दी हैं. एंटीगुआ मीडिया की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इंडियन हाई कमिश्नर वेंकटचालम महालिंगम ने 30 अगस्त को गुआना में एंटीगुआ सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. भारतीय उच्चायुक्त की हाल में एंटीगुआ के अधिकारियों से यह तीसरी मुलाकात है. मुलाकात के दौरान वेंकटचालम महालिंगम एंटीगुआ के अधिकारियों को चोकसी के काले कारनामों और पीएनबी घोटाले से अवगत कराया.
एंटीगुआ प्रशासन को प्रत्यर्पण के अनुरोध भेजा
इससे पहले अगस्त की शुरुआत में भारत ने मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण का अनुरोध एंटीगुआ के प्रशासन को भेजा था. सीबीआई ने इसके लिए एंटिगुआ के अधिकारियों से जानकारी भी मांगी थी. वहीं, एंटिगुआ में मेहुल के वकील ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनके क्लाइंट कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए एंटीगुआ और बारबुडा के नागरिक के तौर पर पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने बताया था कि मेहुल ने इनवेस्टमेंट प्रोग्राम के तहत नागरिकता हासिल की है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features