आजकल सभी चीजें स्मार्ट हो गई हैं। बैठे-बैठे सारे काम हो जाते हैं और मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसके बावजूद कुछ चीजों के लिए सोचना पड़ता था। जैसे आफिस और घर में प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर। जगह घेरने के लिए साथ ही काफी मुश्किल भी और कहीं ले जा भी नहीं सकते। लेकिन अब ऐसे प्रिंटर आ गए हैं जो आपको बिना तकलीफ दिए आपके प्रिंट निकाल देगा। यह आपके जेब में आ जाएगा और उसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
जेब में कैसे आएगा प्रिंटर
आप सोच रहे होंगे कि प्रिंटर तो इतना बड़ा होता है तो यह जेब में कैसे आएगा। अगर आ गया तो बड़े पेपर का प्रिंट कैसे निकालेगा। तो यह आपको काफी आसान तरीके से इस्तेमाल करना होगा। जहां बड़े प्रिंटर महंगे होते हैं वहां उसकी कीमत काफी कम पडेÞगी। यह सनयिपेस मिनी पॉकेट वायरलेस ब्लूटूथ प्रिंटर है। यह अमेजन से आप खरीद सकते हैं। यह छोटा सा है और देखने में काफी सुंदर है। उसे कहीं भी आप लेकर जाएं।
क्या है प्रिंटर की कीमत
सनयिपेस मिनी पॉकेट वायरलेस ब्लूटूथ प्रिंटर आम प्रिंटर से काफी सस्ता है। जहां बड़ा प्रिंटर आपको दस से 14 हजार रुपए में मिलेगा वहीं ये आपको आधे से भी कम कीमत पर साढ़े चार हजार रुपए तक मिल जाएगा। यह अभी छूट के साथ आ रहा है तो यह तीन हजार रुपए तक में मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से और भी आफर दिए जा रहे हैं। यह आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा और आपको प्रिंट देगा। यह आईओएस और एंड्राइड में भी चल सकेगा और प्रिंट देगा। यह दस हजार एमएएच बैटरी के साथ आ रहा है। इसके लिए आपको आईप्रिंट नाम से एक ऐप भी डाउनलोड करना होगा तभी यह चलेगा। उसमे थर्मल कागज पर प्रिंट निकलेगा। इसके साथ पेपर रोल भी दिया जाएगा।
GB Singh