कैसी कंपनी है पोको
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको पहले चीन की ही काफी फेमस कंपनी शाओमी की कंपनी के साथ जुड़ी हुई थी। लेकिन अब पोको शाओमी से अलग हो गई है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अब लैपटॉप पर काम करते हुए इसे बेहतर तरीके से लांच करेगी।
क्या है खासियत
पोको कंपनी भारत में यह अपना पहला लैपटॉप लांच करेगी। अभी इस तिथि तो नहीं बताई गई है लेकिन यह जल्द ही लांच हो सकता है। पोको को ऐडमी जी सिरीज लैपटॉ की बैटरी का प्रमाणपत्र भी इंडियन ब्यूरो आफ इंडियन स्टौंडर्ड से मिला है। हालांकि बताया जा रहा है कि लैपटॉप रेडमी के लैपटॉप का दोबारा से पोको ब्रांड वर्जन ही यह होगा। हो सकता है कि पोको इसे खुद ही डिजाइन करके लांच करे। पोको के लैपटॉप में कई खास बाते हैं। बीआइएस की वेबसाइट पर इसका नंबर देखा जा चुका है। इसे गेमिंग लैपटॉप के रूप में लांच करने की तैयारी है। खासियत के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इसकी बैटरी 3620 एमएम्एच हो सकती है। यह लैपटॉप अगर गेमिंग को सपोर्ट करेगा तो इंटेल या फिर एएमडी रायजेन की चिपसेट पर भी काम करेगा। इसमें ग्राफिक्स भी सही होगा। इसमें 16जीबी रैम और 512जीबी का इंटरनल स्टोरेज क्षमता मिल सकती है। हालांकि यह कब तक लांच होगा इसकी जानकारी नहीं है और न ही कीमत के बारे में कुछ बताया गया है।
GB Singh