नई दिल्ली: चंद रोज पहले भरी बस में हस्तमैथुन करने वाले पुलिस ने घोषित किया इनाम। साउथ-वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार थाना इलाके में चलती बस में डीयू स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत करने वाले का पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस ने आरोपी के पोस्टर कई जगह लगवाए लेकिन अभी भी उसके हाथ खाली हैं। पुलिस का कहना है कि अश्लील हरकत करने वाले की खबर देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
इनाम के बावजूद फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 7 फरवरी को रूट नंबर 774 पर चलने वाली एक क्लस्टर बस के अंदर 40 से 45 साल के एक शख्स ने डीयू स्टूडेंट के सामने अश्लील हरकत की थी।
स्टूडेंट जिस सीट पर बैठी थीं उसके बगल वाली सीट पर आरोपी बैठा हुआ था। इस घटना का स्टूडेंट ने अपने मोबाइल फोन से विडियो बना लिया था। आरोपी की शक्ल भी कैद हो गई थी।
पुलिस ने उसी आधार पर पोस्टर बनवाकर न केवल जगह.जगह चिपकवा, बल्कि रेहड़ी.पटरी वालों समेत बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा ऑटोवालों को भी बांटे गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features