वाराणसी: उन्नााव गैंगरेप में भाजपा सरकार की किरकिर कम नहीं हुई कि अब बीजेपी के सहयोगी पार्टी सुभासपा के अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोपी विधायक और प्रदेश की भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला है।
उन्होंने बीजेपी पर कसते हुए कहा कि सेंगर अगर मेरी पार्टी में होते तो उन्हें अबतक बाहर कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि सेंगर के इस करतूत से जनता के बीच भाजपा पार्टी और नरेंद्र मोदी के प्रति गलत संदेश गया है।
जिसका भुगतान पार्टी को आगामी चुनाव पर भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अभी तक अपने विधायक के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं अगर कुलदीप सिंह मेरे पार्टी के होते और ऐसा करतूत किए होते तो वह कब के पार्टी से बर्खास्त हो गए होते।
गुरुवार को वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्नाव प्रकरण से सरकार की काफी किरकिरी हुई है। बता दें कि बीजेपी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंत्री बनने के बाद से लगातार बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रहे हैं।