लखनऊ: समाजवादी पार्टी से उसके नेताओं का मोह भंग होता दिख रहा है। बुधवार की सुबह जब एक तरफ मुलायम सिंह के बेहद करीबी अशोक बाजपेई ने एमएलसी पद से अपना इस्तीफा दे दिया, वहीं अब एक और बड़े समाजवादी पार्टी नेता के इस्तीफ देने की बात निकल कर सामने आ रही है। फिलहाल अभी ऐसी औपचारिक पुष्टिï नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि इस्तीफा देने वालों ने अब नाम अम्बिका चौधरी का हैं। कुछ समय पहले सपा एमएलसी अम्बिका चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्होंने बसपा पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। अब इसी के चलते यह बात सामने आ रही है कि अम्बिका चौधरी को सपा एमएलसी पद से अपना इस्तीफा देना पड़ सकता है।
अगर ऐसा हुआ है कि समाजवादी पार्टी से एमएलसी का इस्तीफा देने वाले अम्बिका चौधरी चौथे नेता होंगे। इससे पहले बुक्कल नवाब, अशोक बाजपेई सहित चार एमएलसी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं बसपा के जयवीर सिंह भी एमएलसी पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features