Politics: पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ेगे लोकसभा चुनाव: सीएम योगी!

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि 2019 का लोकसभा चुनाव प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हमने गठबंधन से निपटने की रणनीति तैयार कर ली है। चुनाव हम ही जीतेंगे।


नव वर्ष की पहली संध्या पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में देश ने नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। प्रदेश के गरीब परिवारों के घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचा है। हमने 94 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया है। इसके लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमने असंभव को संभव कर दिखाया।

जबकि पहले गरीबों के लिए बिजली कनेक्शन लेना आसान काम नहीं था। सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को आवास, बिजली, सस्ता राशन व आयुष्मान योजना के तहत इलाज देकर उनका जीवन आसान बना रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि 2019 के चुनाव में जनता भाजपा को 2014 से भी ज्यादा बहुमत देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य किए जा रहे हैं।

खाली पदों पर भर्तियां की जा रही है। प्रदेश की 350 तहसीलों में एसडीएम नहीं हैं। ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर 400 से भी कम हैं। समय से भर्ती कर शासन प्रशासन को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संवैधानिक दायरे में रहकर ही होगा। अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है। वहीं योगी ने देवरिया जेल में कारोबारी से मारपीट मामले पर कहा कि जेलों में सख्ती है कोई माफियाराज नहीं है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com