नई दिल्ली: दलित अंदोलन इस वक्त देश की राजनीति का केन्द्र बना हुआ है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि दलित उत्पीडऩ को लेकर किया गया भारत बंद आंदोलन सफल रहा और इससे भाजपा में भय पैदा हो गया है।
रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर मायावती ने कहा कि आंदोलन से डरी भाजपा ने दलितों का उत्पीडऩ शुरू कर दिया है। भाजपा शासित राज्यों में प्रशासनिक अफसर दलित परिवारों को गिरफ्तार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दलितों के साथ न्याय नहीं कर रही है। हमारी सरकार बनी तो हम देश से भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। गौरतलब है कि दलितों व आदिवासियों के उत्पीडऩ पर सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज होने पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में दो अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था। इस दौरान यूपी समेत कई राज्यों में हिंसा के भी कई मामले सामने आये थे।