संभल: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया पूरी तरह से तैयार है। बुधवार को संभल में कल्कि महोत्सव में पहुंचे पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने साफ कर दिया की उनकी पार्टी 79 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ने ये भी साफ कर दिया की मैनपुरी की सीट नेताजी यानि मुलायम सिंह यादवके लिए छोड़ी है। साथ ही ये उम्मीद जताई कि नेता जी उनके ही पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी यूपी में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएगी। फिलहाल 43 समान विचारधारा वाले दल उनके साथ हैं। शिवपाल का कहना है कि बड़े भइया मुलायम सिंह यादव के अलावा उनकी बहू अपर्णा यादव भी उनके साथ हैं। चुनाव में जितने भी दल उतरेंगे, उनसे वार्ता करेंगे। वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम से भी बात हुई हैए सब उनके साथ हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features