
मुंबई। बॉलीवुड स्टार आमिर खान और किरण राव ने जैसे ही अलग होने की खबर आई तो इससे ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि बॉलीवुड के गलियारों में हड़कंप मच गया। वहीं, सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर बहस भी देखने को मिली रही है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया है। पूजा ने अपने पोस्ट में शादी, तलाक और को-पेरेंटिंग को लेकर बात की है। पूजा का ये ट्वीट उस वक्त आया है जब आमिर खान और किरण राव के तलाक को लेकर सोशल मीडिया का माहौल भी गरमाया हुआ है। ऐसे में यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि पूजा ने आमिर-किरण के डाइवोर्स पर अपना रिएक्शन दिया है।
पूजा ट्विटर पर लिखा है, पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला करने के बाद भी परवरिश के बारे में कुछ भी नया नहीं है। रिश्ते कागज पर बनते बिगड़ते नहीं हैं। वह दिल पर लिखे जाते हैं। शादी खत्म होने के बाद भी सम्मान के आधार पर रिश्ता बनाए रखने के लिए ईमानदारी की जरूरत होती है। कुछ ही लोग इसे मैनेज कर पाते हैं।
पूजा अपने अगले ट्विट में लिखतीं हैं कि ज्यादातर शादियां बुरी तरह से खत्म होती हैं। जो नहीं होती हैं उसे असमान्य रूप से देखा जाता है। लोग दया और करुणा से ज्यादा कड़वाहट और नफरत को समझते हैं और स्वीकार करते हैं। इसीलिए बहुत से लोग एक झूठ को जीते हैं बजाए कि उनके और जिस रिलेशनशिप में वो हैं, उसका सच फेस करने के।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features