सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम : वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई इस योजना में सिर्फ वे ही भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ऊंची दर पर ब्याज मिलता है और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। नौ साल में पैसा काफी अच्छा रिटर्न देता है।
सुकन्या समृद्धि योजना : सुकन्या समृद्धि योजना लड़कियों के लिए काफी अच्छी योजना है। यह बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ्आगे बढ़ाती है। इसमें आपको 7.6 फीसद का ब्याज मिलता है। इसमें भी पैसा काफी अच्छे से बढ़ता है।
पोस्ट आॅफिस मासिक आय योजना : इस योजना में आपको 1000 रुपए का खाता खोलकर ज्यादा से ज्यादा साढ़े चार लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। संयुक्त खाते में नौ लाख रुपए जमा करने की सीमा है। आपको 6.6 फीसद ब्याज मिलता है जिससे दस साल में अच्छा रिटर्न मिलता है।
पोस्ट आॅफिस टाइम डिपॉजिट : पोस्ट आॅफिस टाइम डिपॉजिट योजना में एक से लेकर पांच साल तक के लिए पैसे जमा करने की सुविधा है। इसमें आपको एफडी से ज्यादा पैसे ब्याज दर पर मिलते हैं। पांच साल तक जमा करने पर आपको 6.7 फीसद की दर से सलाना ब्याज मिलता है। दस साल में अच्छा रिटर्न मिलता है।
एनएससी : नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर आपको 6.8 फीसद का ब्याज मिल रहा है। यह पांच साल की बचत योजना है। इसमें आपको टैक्स से भी छूट मिलता है और सही तरह से निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है।