पोस्ट आफिस में खाता धारकों के लिए जल्द ही एक नई सुविधा शुरू होने वाली है। यह पुराने धाता धारकों के साथ ही खाता खुलवाने वालों को भी मिलेगी। बताया जा रहा है कि पोस्ट आफिस में अब खाता धारकों को पैसा ट्रांसफर के लिए और सुविधाएं दी जाएंगी। यह सुविधा आरटीजीएस और एनईएफटी की होगी। कब से शुरू हो रही है सुविधा, आइए जानते हैं।

एनईएफटी और आरटीजीएस की मिलेगी सुविधा
पोस्ट आफिस से मिली जानकारी के अनुसार, 18 मई से एनईएफटी की सुविधा शुरू की जाएगी। यह सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को आनलाइन पैसा भेजने की सुविधा मिलेगी। एनईएफटी से पैसा भेजना काफी आसान होगा। वहीं आरटीजीएस की सुविधा 31 मई से ग्राहकों को मिलेंगी। आरटीजीएस की सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को कम समय में अपना पैसा कहीं भी भेजना आसान होगा।
कैसे मिलेगी सुविधा
एनईएफटी और आटीजीएस के माध्यमसे ग्राहकों को काफी आसानी होगी। इसके माध्यम से पैसा कहीं भी कैसे भी ्आनलाइन भेजा जा सकेगा। दोनों ही सुविधाओं के माध्यमसे पैसे किसी भी खाते में भेज सकते हैं। यह काफी तेज और आसानी से होगा। एनईएफटी में आप कितना भी पैसा भेज सकते हैं। वहीं, आरटीजीएस में कम से कम दो लाख रुपए एक बार में भेज सकेंगे। आरटीजीएस में जल्दी पैसा पहुंचता है। यह सुविधा चौबीस घंटे सातों दिन पूरे साल मिलेगी। इसमें कुछ चार्ज भी देना होगा। एनईएफटी में 10 हजार से लेकर दो लाख से अधिक रकम भेजने पर ढाई रुपए से लेकर 25 रुपए जीएसटी के साथ चार्ज देना होगा।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features