Postoffice की बचत योजनाओं से कैसे जुड़े, कितनी तरह की हैं योजनाएं

Postoffice की बचत योजनाओं से कैसे जुड़े, कितनी तरह की हैं योजनाएं #tosnews

कितने दिन हो गए आपको अपने नजदीकी डाक घर postoffice का चक्कर लगाए। अगर नहीं गए तो एक बार फिर वहां जाना शुरू करें। केंद्र सरकार के डाक घरों post office में बचत योजनाओं का फायदा उठाकर आपको कोई नुकसान नहीं होगा। अब न सिर्फ डाक घर postoffice जाकर बल्कि आॅनलाइन के जरिए भी आसानी से काम हो रहा है। डाक घर post office की ओर से इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंगmobile banking भी शुरू कर दी गई है जिससे सहूलियत बढ़ी है। #tosnews
आइए आपको बताते हैं कि देश के डाक घरों में कितनी तरह की बचत योजनाएं saving scheme हैं और इनसे कैसे जुड़ सकते हैं। #tosnews
नौ तरह की हैं योजनाएं 9 schemes #tosnews
डाक घर में मौजूदा समय में नौ तरह की बचत योजनाएं saving scheme सफल तरीके से चल रही हैं। इनमें से कुछ तो डाक घर post office की अपनी योजनाएं हैं बाकि कुछ केंद्र सरकार की ओर से संचालित हैं जिनको डाक घर post office में भी चलाया जा रहा है। #tosnews
डाक घर में आपको बचत खाता saving account यानी बचत बैंक saving bank, डाकघर आवर्ती जमा खाता यानी आरडी RD, डाकघर सावधि जमा यानी टीडी TD, डाकघर मासिक आय योजना खाता यानी एमआइएस MIS चल रही है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक बचत योजना SCSS, सुकन्या समृद्धि खाता SSA, पीपीएफ PPF, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र NSC और किसान विकास पत्र KVP शामिल हैं।

किसमें कितना ब्याज और फायदा intrest #tosnews
डाकघर post office के बचत खाते saving account में 4 फीसद का वार्षिक ब्याज intrest है। यह 500 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। नाबालिग का खाता अभिभावक के साथ खुल सकता है। इसमें आपको चेक बुक check book , एटीएम ATM, मोबाइल बैंकिंग Mobile banking, आधार सीडिंग, अटल पेंशन योजना APY, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा PMSB, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBYका भी लाभ मिल सकता है।

डाकघर आवर्ती जमा खाता RD : #tosnews
खाते में 5.8 फीसद का त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। यह खाता सौ से 10 रुपए में भी खोल सकते हैं।

डाकघर सावधि जमा TD : #tosnews
खाते में वार्षिक ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। हर अवधि का ब्याज दर अलग-अलग है। जैसे एक से तीन वर्ष का 5.5 फीसद और पांच वर्ष का 6.7 फीसद है। यह खाता कितना भी खोल सकते हैं। जमा राशि छह माह पूर्ण होने के बाद ही निकासी की जा सकती है। सावधि जमा खाते को गिरवी भी रख सकते हैं।

डाकघर मासिक आय योजना MIS : #tosnews
खाता में 6.6 फीसद वार्षिक देय मासिक होता है। एक हजार से अधिक से खाता खुल सकता है। एकल खाते में अधिकतकम 4.5 लाख और संयुक्त खाते में नौ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैैं.

कैसे खुकलवाएं डाक घर में खाता account opening #tosnews
डाक घर में खाता खुलवाने के लिए आपको नजदीकी डाक घर में जाकर संपर्क करना होगा। यहां एक फार्म को अपनी केवाइसी के साथ जमा करना होगा। पैन कार्ड जरूरी है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, मनरेगा जाब कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से मिला विवरण भी दे सकते हैं। #tosnews
खाता खुलने के 48 घंटे बाद ई बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको कोड मिल जाएगा। इसकी सहायता से आप कई कार्य बिना डाक घर आए कर सकते हैं। खाते को अपने किसी भी डाक घर में ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलेगी। #tosnews

———GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com