स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को अगले महीने से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में खुशी मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्र सरकार इन पर मिलने वाले ब्याज में 15 से 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकती है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर होगी। PPF पर इतनी हो सकती है ब्याज दर
बॉड यील्ड में बढ़ोतरी के चलते और श्यामला गोपीनाथ समिति की सिफारिशों के चलते केंद्र सरकार पीपीएफ पर ब्याज दर को 7.75 फीसदी कर सकती है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम में ब्याज दर को 8.5 फीसदी तक किया जा सकता है। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाली ब्याज दर को 8.25 फीसदी किया जा सकता है।
अभी यह है ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस में चलने वाली विभिन्न सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर में केंद्र सरकार ने दिसंबर में कटौती की थी। तब पीपीएफ पर 7.6 फीसदी, एनएससी पर 7.6 फीसदी, मंथली सेविंग स्कीम पर 7.3 फीसदी, सुकन्या पर 8.1 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम पर 8.3 फीसदी ब्याज दर तय की थी।
सेविंग स्कीम में है लॉक-इन पीरियड
अभी इन सभी बचत योजनाओं में अलग-अलग लॉक-इन पीरियड है, जिसके कारण लोगों को तय अवधि तक निवेश करना होता है और उसके बाद वो अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं। हालांकि सरकार पीपीएफ सहित सभी योजनाओं के लिए कानून में बदलाव करने भी जा रही है, जिसके कारण इस तरह के सभी लघु बचत खाते बैंकों में चलने वाले आम बचत खाते में तब्दील हो जाएंगे।