शोपियां में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी, आधा दर्जन गांवों में गहन सर्च ऑपरेशन

कश्मीर के शोपियां में सोमवार सुबह आतंकियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। जानकारी के अनुसार शोपियां के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के द्वारा आतंकी मौजूदगी के इनपुट्स के बाद गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। शोपियां में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी, आधा दर्जन गांवों में गहन सर्च ऑपरेशन
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के मटरीबाग, रोनीपोरा, जोईपोरा, डनगाम और वानगाम समेत कई अन्य इलाकों में सेना की 62 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा आतंकियों की तलाश की जा रही है। 
इस कार्रवाई के कारण कई इलाकों में तनाव का माहौल बरकरार है। इसके साथ ही इलाके में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों को पूरी सतर्कता से कार्रवाई पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को पुलवामा में जिला पुलिस लाइंस पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स के बाद सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com