Price: नये साल पर बढ़ सकता है पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए क्यों?

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के भाव में आ रही कमी से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार नीचे जा रही हैं। लगातार तीसरे दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल में कटौती हुई। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। इस कटौती के बाद दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 70.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.30 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।

दूसरी तरफ पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन और उनके सहयोगी तेल उत्पादक देश छह महीने की अवधि के लिए 12 लाख बैरल प्रतिदिन की दर से कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हो गए हैं। यह अवधि 1 जनवरी से लागू होगी। ईरान के तेल मंत्री बिजान जांगनेह ने 24 तेल उत्पादक देशों की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।

झांगनेह ने कहा कि वह इस बात से संतुष्ट थे कि ईरान तेल उत्पादन में कटौती की प्रतिबद्धता से मुक्त बना रहेगा। तेल उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती होने पर सीधा असर इंटरनेशन मार्केट में ब्रेंट क्रूड के दामों पर पड़ेगा।

अभी कच्चा तेल प्रति बैरल 60 डॉलर से नीचे बना हुआ है। अगर कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं तो तेल कंपनियां घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ाएंगी। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है और ये 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे 59.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। अक्टूबर में ब्रेंट क्रूड का प्रति बैरल भाव 86 डॉलर पर पहुंच गया था। अक्टूबर से अब तक ब्रेंट क्रूड के भाव में 30 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com