CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 100

Price: सातवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई गिरावट, जानिए आज के रेट!

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार सातवें दिन कमी दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 0109 पैसे गिरकर 81.25 रुपये लीटर हो गया है जबकि डीजल का भाव गिरकर 74.85 रुपये लीटर हो गया है।

वहीं मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 86.73 प्रति लीटर और डीजल 78.46 प्रति लीटर है। त्योहारी सीजन में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही गिरावट से वाहन चालक व मालिक ही नहीं आम लोगों को भी राहत मिलेगी। मालूम हो कि मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के रेट 10 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे। दिल्ली में 81.34 रुपये प्रति लीटर हो गए साथ ही राजधानी में डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 74.85 रुपये प्रति लीटर के रेट पर हो गया।

मुंबई में भी मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे यहां पेट्रोल की कीमतें 86.81 रुपये प्रति लीटर हो गईं। साथ ही डीजल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर गिरकर 78.46 रुपये प्रति लीटर हो गए।

गौरतलब है कि चार अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से तेल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा करने के बाद पांच अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के भाव में हो रही कमी से सोमवार को पेट्रोल का भाव उससे भी कम 81 रुपये 44 पैसा प्रति लीटर हो गया है।

जानकार बताते हैं कि तेल के दाम में कमी आने से न सिर्फ वाहन चालकों और वाहकों को इस त्योहारी सीजन में राहत मिली है बल्कि आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलेगी। दरअसलए डीजल के दाम में कटौती से मालभाड़ा में कमी आएगी जिससे वस्तुओं की कीमतों में कमी आना स्वाभाविक है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com