Price Hike: इधर चुनाव हुआ खत्म, उधर तेल की कीमतों में की गयी बढ़ोतरी!

मुंबई: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के एक दिन बाद ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। सोमवार को 19 दिनों से पेट्रोल.डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं करने के बाद यह कदम कंपनियों ने उठाया है।


तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 17 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। आखिरी बार तेल कंपनियों ने 24 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की थी। चार महानगरों की बात करें तो मुंबई में सबसे ज्यादा पेट्रोल के दाम हो गए हैं। यहां पेट्रोल 82.56 रुपये हो गया है। वहीं दिल्ली में 74.80 रुपये कोलकाता में 77.50 रुपये और चेन्नई में 77.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं अगर एनसीआर रीजन की बात करें तो नोएडा में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां पर यह 76.02 रुपये हो गया है। फरीदाबाद में 75.58 रुपये, गुडग़ांव में 75.34 रुपये और गाजियाबाद में 75.90 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के चार महानगरों में सबसे महंगा डीजल भी मुंबई में है। यह यहां पर 70.43 रुपये है।

वहीं दिल्ली में 66.14 रुपये, कोलकाता में 68.68 रुपये और चेन्नई में यह 69.79 रुपये प्रति लीटर है। एनसीआर रीजन में डीजल सबसे महंगा डीजल फरीदाबाद में और सबसे सस्ता गाजियाबाद में है। फरीदाबाद में डीजल 67.26 रुपये गुडग़ांव में 67.03 रुपयेए नोएडा में 66.32 रुपये और गाजियाबाद में यह 66.19 रुपये है। इराक और साऊदी अरब के बाद ईरान कच्चे तेल का भारत में सबसे बड़ा सप्लायर है।

प्रतिबंध लगने के बाद पूरी दुनिया में कच्चे तेल का दाम काफी बढ़ सकते हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता जा रहा है जिसके चलते भारत सरकार पर बोझ बढ़ेगा। कच्चे तेल की कीमत भी इस वक्त 70 डॉलर प्रति बैरल के बीच चल रही हैं।

फरवरी में भारत यात्रा पर आए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बाद भारत ने कच्चे तेल के आयात को बढ़ा दिया था। अगर कच्चा तेल और महंगा होता तो फिर देश में पेट्रोल-डीजल का दाम भी बढ़ जाएगा जिससे आम लोगों के दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ेगा। डीजल बढऩे से जहां शहरों में दूध, फल, सब्जियां महंगी हो जाएंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com