नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में फिलहाल कोई कमी होते नज़र नहीं आ रही है। रविवार को पेट्रोल और डीजल के कीमत ने नई ऊंचाई छू ली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 82.61 प्रति लीटर पर पहुंच गई और डीजल 10 पैसे बढ़कर 73.97 प्रति लीटर में मिल रहा है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 रुपए के आसपास पहुंच गया है। यहां पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 89.97 रुपए प्रति लीटर में मिल रहा है और डीजल के दाम 11 पैसे बढ़कर 78.53 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इससे पहले शनिवार को दिल्ल्ी में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे बढ़ोत्तरी हुई थी लेकिन शनिवार को यहां डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं हुआ था। वहीं कोलकाता की बात करें तो इस शहर को छोड़कर सभी बड़े शहरों में पेट्रोल.डीजल के दाम ऊंचाई छू रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमत बढऩे और रुपए में आई कमजोरी के कारण लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं।