महंगाई के इस जमाने में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल में बढ़ी कीमतों का असर सब्जियों से लेकर राशन और अब पैकेट बंद चीजों पर भी पड़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला बिस्किट पारले जी समेत अन्य कई कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने जा रहे हैं। पारले जी कंपनी ने तो इसकी घोषणा कर भी दी है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह पारले जी बिस्किट के दाम छह से सात फीसद तक महंगा करेंगे। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है। इससे पहले भी कंपनी ने महंगाई की वजह से बिस्किट के पैकेट को छोटा किया था और वजन हल्का किया था। इस बार कंपनी क्या करेगी आइए जानते हैं।
सभी उत्पादों की कीमत बढ़ी
पारले जी की ओर से सभी उत्पादों की कीमत बढ़ा दी गई है। लगातार महंगाई और उत्पादन पर भी इसका असर पड़ रहा है। कंपनी की ओर से सभी श्रेणी के उत्पाद में कीमत का इजाफा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कीमत 5 से 18 फीसद तक भी हो सकती हैं। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि गेहूं, चावल, चीनी, खाद्य तेल के जैसे कच्चे माल में काफी तेजी आई है। इससे मजबूरन दामों को बढ़ाना पड़ रहा है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि पारले जी बिस्किट छह से 7 फीसद महंगा होगा। केक और रस्क की कीमत भी 7 से 10 फीसद बढ़ेगी। कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि वह बिस्किट की कीमत बढ़ाने पर नहीं लेकिन वजह कम कर सकती है। यह ग्राम में कटौती के रूप में दिखेगा।
ये कंपनियां भी लाइन में
पारले जी के अलावा कंफेक्शनरी आयटम बनाने वाली अन्य कंपनियां भी दाम बढ़ाने के लिए लाइन में लगी हैं। वहीं, मेरिका, हिंदूस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया कंपनी भी अपने दाम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयारी कर चुके थे और दाम बढ़ा दिया है। मेरिको सफोला और पैराशूट के अलावा सेट वेट और लिवान उत्पाद बनाती है। वहीं सफोला ने 50 फीसद तक रेट बढ़ा दिए हैं। डव, लक्स, हमाम, पेयर्स, व्हील जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदूस्तान यूनिलीवर भी अपने दामों में कुछ बढ़ोतरी करेगी।
GB Singh