वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो चुकी है। 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक रहने वाले इस वीक में पहला दिन रोज़ डे होता है। 8 फरवरी को प्रपोज डे है। इसे दिल की बात कहने का दिन कहते हैं। इस दिन लोग अपने पार्टनर को प्रपोज करते हैं। अगर आप भी करने वाले हैं किसी को प्रपोज तो हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, क्योंकि कई बार आप कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बनते- बनते बात बिगड़ भी जाती है, इसलिए प्रपोज करते वक्त इन टिप्स का खास ख्याल रखें।
जगह का चुनाव
अपने पार्टनर को प्रपोज करने के लिए सबसे पहले किसी खास जगह का चुनाव करें। ऐसी जगह के बारे में सोचिए जहां से आपकी कुछ यादें जुड़ी हों या जो आप लोगों के दिल के सबसे करीब हों। एक बात का खास ख्याल रखें जिस जगह का चयन करें वहां ज्यादा भीड़भाड़ न हों। किसी शांती वाली जगह पर जाएं। कोशिश करें आप दोनों वहां अकेले हो और तब अपने दिल की बात रखें।
प्रपोज करने का तरीका हो खास
ऐसा नहीं हो कि प्रपोज डे है तो बस मौके पे चौका मार दिया। लड़किया बहुत इमोशनल होती हैं। उन्हे कोई गिफ्ट से इतनी खुशी नहीं मिलेगी जितनी आपके द्वारा उनको स्पेशल फील कराने के लिए किए गये प्रयास से मिलेगी। उनको प्रपोज करने के लिए कुछ प्लान करें।
लुक योर बेस्ट
पूरा प्लान करते हुए अपने कपड़ों, जूतों और एक्सेसरीज के बारे में सोचना ना भूलें। इस यादगार पल में आप भी परफेक्ट दिखने चाहिए। वहीं कपड़े पहन कर जाएं, जिसमें आप बेस्ट दिखते हों या फिर जिन कपड़ों में वो आपको पसंद करती हों। अब इंतजार किस बात का है? सारी काम की बात तो हो चुकी है। अब जाएं पलान करें और उनके सामने जाकर कह दें अपने दिल की बात।
अच्छा परफ्यूम
कपड़ों, जूतों और अच्छे हेयर स्टाइल के साथ अच्छा परफ्यूम लगाना न भूलें, क्योंकि लड़कियों को परफ्यूम की खुशबू अच्छी लगती है। इसलिए लड़की तो प्रपोज करने जाते वक्त अच्छा परफ्यूम लगाकर ही जाएं।
रोमांटिक माहौल तैयार करें
लड़की के साथ पूरा दिन बिताने के बाद जब सूरज अस्त होने वाला हो कोई अच्छी सी जगह लेकर जाएं जहां आप अकेले टाइम बिता सकें और तब आप उसे प्रपोज करें। ऐसे में आप उन्हें कोई तोहफा देकर सरप्राइज भी दे सकते हैं।