लखनऊ: देशभर में भारी विरोध के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज रिलीज हो गई। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी इसका विरोध किया जा रहा है। दर्शकों को अभी डर हैं और वह लोग विरोध के चलते फिल्म देखने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। बुधवार को लखनऊ में कई जगहों पर इस फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया गया था।
गुरूवार को हजरतगंज के नवेल्टी सिनेमा हाल में युवा क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ताओं ने पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में गांधीगिरी का रास्ता अपनाते हुए फिल्म का विरोध किया है। कार्यकर्ता अपने हाथों में गुलाब का फूल और तिरंगा लेकर हॉल के सामने पहुंचे।
कार्यकर्ताओं का कहना कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं तो गांधीगिरी के तरीके से यहां दर्शकों से निवेदन कर रहे हैं कि मां,बहन,बेटी की इज्जत उछालने वाली फिल्म पद्मावत को न देखें।
अगर उनका टिकट का पैसा बेकार जा रहा है तो हम उन्हें फूल के साथ-साथ टिकट का पैसा भी देने को तैयार हैं। वहीं इस बीच यूपी के एडीजी लॉ एण्ड आर्डर आनंद कुमार ने सभी जनपदों के पुलिस कप्तानों को इस फिल्म के दौरान होने वाले प्रदर्शन पर सख्त नज़र और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। गुरूवार की सुबह से ही मॉल और सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।