पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के इतिहास में क्युयेता ग्लैडिएटर के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना आने वाले समय में हरेक गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।दरअसल, लाहौर कलंदर के खिलाफ खेले गए मैच में खब्बू स्पिनर मोहम्मद नवाज ने अपने चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए केवल चार रन देकर दो विकेट झटके। मैच के दौरान उनका इकोनॉमी रेट मात्र एक रहा, जो टी-20 क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी बॉलिंग रेट हैं।
टी-20 क्रिकेट में वैसे सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड मलेशिया के अरुल विवासन सुपियाह के नाम पर है। उन्होंने जुलाई 2011 में कार्डिफ के मैदान पर समरसेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3.4 ओवर में पांच रन देकर 6 विकेट झटके थे। तब उनका इकोनमी रेट प्रति ओवर 1.36 रहा था।
टी-20 इंटरनेशनल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम पर है। मेंडिस ने 2012 में जिमबाब्वे के खिलाफ मैच में चार ओवर में दो मेडन फेंककर 8 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे। बता दें कि मेंडिस टी-20 में दो बार छह विकेट हासिल कर चुके हैं। इससे पहले 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर में एक मेडन फेंककर 16 रन देते हुए छह विकेट हासिल किए थे।
टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे भारतीय स्पिनर हैं जिन्होंने छह विकेट झटके हैं। चहल ने पिछले साल फरवरी में इंगलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने चार ओवर में 25 रन देकर छह विकेट झटके थे। बता दें कि चहल एकमात्र भारतीय गेंदबाज है जो टी-20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं।
बता दें कि बाएं हाथ के ऑर्थोडोक्स गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट, दस वन-डे और आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नवाज पाकिस्तान की ओर से ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 65 मैच में तीस की औसत से 1473 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में 71 विकेट झटक चुके हैं। वहीं, टी-20 में वह 64 मैच खेलकर 522 रन बनाने के अलावा 44 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।