PUBG Lite प्रेमियों के लिए बुरी खबर, 29 अप्रैल से game हो रहा बंद #tosnews
PUBG Lite प्लेयर्स के लिए एक बुरी खबर मिली है। दरअसल PUBG Lite game 29 अप्रैल से बंद हो रहा है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद game के डेवलपर्स ने एक पोस्ट कर साझा की है। #tosnews
बता दें कि lite.pubg.com webpage बंद हो गया है। ये webpage बंद होने के एक बाद PUBG Lite के 29 अप्रैल से बंद होने का ऐलान किया गया है। हालांकि इस game को कोई नया user अब install नहीं कर पाएगा पर जिसके फोन या सिस्टम पर ये game पहले से ही install है वो इसे कुछ समय तक खेलना जारी रख सकते हैं। #tosnews
फिलहाल इस game के पब्लिशर क्राफ्तों ने इसके स्थाई रूप से बंद होने के पीछे क्या वजह बताई है, चलिए जानते हैं। #tosnews
29 अप्रैल सुबह 10:30 पर PUBG Lite होगा बंद #tosnews
डेवलपर्स ने ये ऐलान किया है कि PUBG Lite का webpage बंद हो गया है। बता दें कि game की आधिकारिक website पर सर्विस टर्मिनेशन नोटिस की माने तो कोई नया अपडेट या फिर डाउनलोड नहीं हो सकेगा। हालांकि जिनके पास ये game पहले से ही इंस्टाल है वो 29 अप्रैल की सुबह 10;30 तक game के मजे ले सकते हैं। इसके बाद game प्लेयर सपोर्ट सिस्टम भी बंद हो जाएगा। Game बंद होने के बाद भी आफिशियल फेसबुक पेज चलेगा #tosnews
PUBG Lite बंद होने की वजह #tosnews
क्राफ्तों ने इस game के बंद होने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि इस मुश्किल फैसले को लेने पर हमें काफी दुख है। हालांकि उन्होंने बताया कि ट्रमिनेशन तक गेम को अब भी खेला जा सकता है और game में अपने बजे हुए L-COIN और इन-गेम क्रेटिड्स का यूज किया जा सकता है। #tosnews
जानना ज़रूरी है कि Game को भारत के Information Technology Act के Section 69A के अंतर्गत बैन किया गया है।
#tosnews
कंपनी ने PUBG game के L-COIN टाॅपअप सिस्टम को पिछले साल बंद कर दिया था जिस वजह से ये game फ्री हो गया था। गेम में पैसे लगा कर खेलने की कोई जरुरत नहीं होती थी। #tosnews
PUBG का मोबाइल वर्जन PUBG मोबाइल 1 बिलियन बार हुआ डाउनलोड #tosnews
PUBG Lite के देश में बंद होने की वजह से युवा परेशान हैं। इस गेम ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी थी। बता दें कि क्राफ्तों PUBG लाइट गेम को देश में वापस से लाने के भरसक प्रयास में जुटे हैं। चाइना के जाने माने टेक्नोलाॅजी एक्सपर्ट टेकसेंट टेनसेंट ने हाल ही में बताया था कि PUBG के मोबाइल वर्जन पबजी मोबाइल को चाइना ने बनाया था। PUBG मोबाइल को चीन के बाहर एक बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया था। इसी के चलते PUBG मोबाइल दुनिया भर में सबसे सफल मोबाइल game बन गया। #tosnews
Author: वंदना शर्मा