अभी मौजूदा समय में कई बड़ी मोटरव्हीकल निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में हैं, लेकिन इस बीच एक कंपनी ने अपनी बाइक लांच भी कर दी है। यह बाइक कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों का भविष्य बता रही है और देखने में किसी पेट्रोल बाइक से कम नहीं है। अभी मीडिया में इसकी चर्चा इस बात को लेकर है कि यह एक चार्ज में काफी अच्छा माइलेज दे रही है। आइए इस बाइक के हर एक पहलू पर नजर डालते हैं।
प्योर ईवी कंपनी ने लांच की बाइक
प्योर ईवी कंपनी की ओर से यह इलेक्ट्रिक बाइक लांच की गई है। यह बाइक का लुक भी खासा शानदार है। देखने से यह बिल्कुल पेट्रोल बाइक से कम नहीं दिख रही है। बाइक पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बताई जा रही है जो प्योर इवी इटरिस्ट 350 के नाम से है। इसमें अभी तीन रंग आपको मिल जाएंगे जिसमें ब्लू, ब्लैक और रेड है। यह बाइक हैदराबाद के सेंटर में डिजाइन की गई, यहीं बनी है और इसका निर्माण भी यहीं किया गया है।
खासियत और कीमत
प्योर ईवी कंपनी की इटरिस्ट 350 बाइक में 3.5केडब्लूएच की बैटरी दी गई है। यह अगर फुल चार्ज हो जाती है तो करीब 140 किलोमीटर तक चल सकती है। बाइक की रफ्तार 85 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है। बाइक की लोड करने की क्षमता 150 किलोग्राम बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी बाइक में इन हाउस बैटरी पैक पर पांच साल में 50 हजार किमी तक की वारंटी बताई जा रही है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह 150सीसी की मोटरसाइकिल से टक्कर लेगी। बाइक की कीमत एक लाख 54हजार 999 रुपए बताई जा रीह है। अभी इसे टियर एक और मेट्रो शहरों में लाया जाएगा। बिक्री 100 डीलरशिप के जरिए होगी।
GB Singh