भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 5, Note 4 से इतना बदला
बता दें कि इससे पहले लॉन्च हुए एक्स20 की डाउनलोडिंग स्पीड 1.2Gbps थी। इस चिप को लेकर कंपनी का दावा है कि एक्स24 20 मॉडेम की पहली कैटगरी का प्रोसेसर है। इसकी स्पीड इससे पहले आए गीगाबाइट LTE मॉडेम से दोगुनी होगी।
स्नैपड्रैगन X24 आने वाले 5जी स्मार्टफोन के लिए होगा और साल 2018 के अंत तक कई स्मार्टफोन में यह प्रोपेसर यह देखने को मिलेगा। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि स्नैपड्रगैन एक्स24 को 7 नैनोमीटर प्रोसेस से तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 है जो कि पिछले 835 प्रोसेसर से काफी तेज होगा। इसमें फोन की बैटरी लंबी चलेगी और गेमिंग का मजा भी आएगा। फोन में हैंगिंग की समस्या बहुत कम आएगी और कैमरे की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी।