Cricket: Quinton का फकर को रन आउट जैसी विवादास्पद घटनाएं पहले भी हुई है #tosnews
फखर ज़मान को आउट करने के लिए क्विंटन de kock ने जो तरीका अपनाया था, उसे दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं। फखर जब 193 रन पर बैटिंग कर रहे थे तभी क्विंटन ने फखर का धयान भटका कर ऐडम मारक्रम के हाथों उन्हें रन आउट करवा दिया था। https://twitter.com/shoaib100mph/status/1378797987732807683?s=19
मैच में पाकिस्तान को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेट को जेंटल मैन गेम कहा जाता है लेकिन 22 गज की पट्टी पर खेले जाने इस खेल को शर्मसार करने वाली घटनाएं पहले भी होती आई हैं। तो चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही कई घटनाओं पर। #tosnews
अश्विन के बटलर को रन आउट करने पर हुआ था विवाद #tosnews
आईपीएल के एक मैच के दौरान पंजाब की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के प्लेयर जोस बटलर को मांकड़िंग तरीके से रन आउट करने पर बड़ा विवाद हुआ था। बटलर जब नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थे तभी आश्विन के बॉल डालने के पहले ही वह अपने क्रीज से बहार आ गए थे। आश्विन ने यह देख लिया था और बोलिंग एक्शन को बीच में छोड़ कर ही स्टम्प पर बॉल मार दी थी और बटलर को मांकड़िंग तरीके से रन आउट कर दिया था। मांकडिंग बल्लेबाज को आउट करने का लीगल तरीका है लेकिन अश्विन द्वारा किया गए रन आउट को क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने खेल भावना के खिलाफ बताया था। #tosnews
पोलार्ड ने स्टार्क को बल्ले से मारने की की थी कोशिश #tosnews
आईपीएल 7 के एक मैच के दौरान मुंबई की तरफ से खेलते हुए बेंगलुरु के बॉलर स्टार्क के ऊपर पोलार्ड ने बल्ला फेंक दिया था। ऐसा पोलार्ड ने इसलिए किया था क्योंकि वह स्टार्क के स्लेजिंग से परेशान हो चुके थे। दोनों की इन हरकतों की वजह से पोलार्ड पर मैच फीस का 75 फीसद और स्टार्क पर 50 फीसद का का जुर्माना लगाया गया था। दोनों की इन हरकतों को इंटरनेशनल मीडिया ने भी काफी क्रिटिसाइज किया था। #tosnews
शेन वार्न ने सैमुएल की टी शर्ट पकड़ के दी थी गालियां #tosnews
बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान जब डेविड हस्सी दूसरा रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी बाॅलिंग एंड पर बाॅलिंग कर रहे सैमुएल ने डेविड की टी शर्ट पकड़ कर उन्हें रोकने की कोशिश की थी। सैमुएल की इस हरकत की वजह से शेन वार्न इतना गुस्सा हो गए थे कि सैमुएल के पास जाकर उनकी टी शर्ट पकड़ी और भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू हो गए थे। दोनों खिलाड़ियों की यह हरकत दुनिया ने देखी जिससे दोनों की ही काफी किरकिरी हुई थी। #tosnews
-ऋषभ वर्मा