‘रेस 3’ में सलमान खान को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेताब हैं. बता दें, इस फिल्म का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका और उसके बाद अब एक नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सलमान का लुक बेहद ही शानदार नज़र आ रहा है. हाथ में गन, कंधे पर कोट और चेहरे पर काला चश्मा उनके लुक को बहुत ही कमाल का बना रहा है. बताया जा रहा इस फिल्म में सलमान खान का नाम सुल्तान है. इस पोस्टर को हाल ही में रिलीज़ किया है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जिसके साथ उन्होंने इस फिल्म की जानकारी भी है.
फिल्म ‘रन’ में कौआ बिरयानी वाले एक्टर का हो गया ऐसा हाल, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे हैरान
बता दें, फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़, अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेज़ी शाह नज़र आने वाले हैं. रेस की इस सीरीज़ में पूरी स्टार कास्ट ही नयी है. केवल अनिल कपूर और जैकलीन ही ऐसे किरदार हैं जो रेस 2 में नज़र आ चुके हैं. सलमान खान के पहले रेस के दोनों पार्ट में सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे लेकिन तीसरे पार्ट में उन्हें सलमान ने हटा दिया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features