Rahul Dravid Statement भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने उस खिलाड़ी को लेकर कहा कि वह इतना स्पेशल है कि उसने टेस्ट क्रिकेट को बदल दिया।
साल 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह चोटिल होने के बाद जिस तरह से पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की, वो वाकाई काबिले तारीफ के लायक हैं। पंत ने ये साबित कर दिखाया कि अगर इरादे नेक हो तो आपके सपने कभी अधूरे नहीं रहते। बस फिर क्या होना था दिल से ठान लेने के बाद ऋषभ पंत ने धांसू कमबैक कर हर किसी का दिल जीत लिया। अब विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने को भी तैयार हैं।
बता दें कि विदेशी सरजमीं पर पंत का खौफ देखने को मिलता रहते है। गाबा टेस्ट हर किसी के जहन में बसा हुआ है, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बखिया उधेड़ी थी। ऐसे में पंत पर्थ टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलते हुए नजरआ सकते हैं। पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं।
Rahul Dravid ने Rishabh Pant को बताया स्पेशल क्रिकेटर
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को स्पेशल क्रिकेटर बताया। द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि पंत ने टेस्ट क्रिकेट की रूपरेखा बदल दी। बता दें कि पंत ने 38 टेस्ट मैच खेलते हुए 2693 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 फिफ्टी शामिल रहे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए द्रविड़ ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि वह (पंत) एक स्पेशल क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को बदलकर रख दिया, जो कि अद्भुत है। एमएस धोनी के जाने के बाद, आपको लगा कि किसी को उनकी जगह आने में समय लग सकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने उनकी जगह ले ली है, लेकिन निश्चित रूप से, टेस्ट क्रिकेट में, उनका प्रदर्शन बिल्कुल सनसनीखेज रहा है।
द्रविड़ ने पंत द्वारा गाबा (2020-21) टेस्ट जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था उस पर कहा कि हे भगवान, इसे हराना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि ऋषभ का प्रदर्शन अविश्वसनीय था। ब्रिसबेन में टेस्ट मैच में जीत के लिए 89 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे देखना, सब कुछ दांव पर लगा होना, इतनी कमजोर टीम के साथ। उस तरह के दबाव में उस तरह का प्रदर्शन करना, वास्तव में सनसनीखेज है।