मुंबई: मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर 12809 मुंबई हावड़ा मेल के तीन डिब्बे इगतपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है, लेकिन ट्रेन रूट बाधित हो गया है। इस रूट पर चलने वाली 12 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी की ओर से प्रेस रिलीज कर यह जानकारी दी गई। बताया जाता है कि मुंबई से चलकर मुंबई.हावड़ा मेल नागपुर के रास्ते जा रही थी।
रात करीब 2 बजे इगतपुरी स्टेशन के प्लेटफार्म 2 पर पहुंचने से पहले ट्रेन की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच एस 12 व एस 13 पटरी से उतर गए। सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचा। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है।
इसके पीछे के कारण का पता अभी नहीं चल सका है। हालांकि इसके कारण डाउन मेन लाइन और मिडिल लाइन पर यातायात बाधित हुआ है। अप मेन लाइन पर कोई प्रभाव नहीं है। रेलवे ने मदद और अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
कल्याण- 0251.2311499
दादर- 022.24114836
इगतपुरी- 02553.244020
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features