अगले महीने मार्च में होली है। यूपी और बिहार के जो लोग दूसरे राज्यों में नौकरी और काम करने के लिए घर से दूर हैं वे अपने घर जाएंगे। ऐसे में रेलगाड़ी में आने वाले दिनों में खाली सीट मिल पाना कठिन होगा। लोगों ने अभी से घर जाने की योजना बनानी शुरू कर दी है और सीट की बुकिंग के लिए जुगाड़ कर रहे हैं। हालांकि रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ गाड़ियों का इंतजाम किया है और सीटें बढ़ाई हैं, लेकिन क्या उससे सभी यात्रियों को सीट मिल पाएंगी। आइए जानते हैं कि त्योहार को लेकर रेलवे की क्या योजना है।
कब से चलेंगी विशेष गाड़ियां
कोरोना की तीसरी लहर भी बहुत कम हो गई है। इससे अब लोग होली पर घर जाने के लिए अपना बस्ता पैक कर चुके हंै। लेकिन रेलवे की ओर से क्या तैयारी की गई है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे योजना बना रहा है कि अधिकतर यात्रियों को कंफर्म सीट मिल जाए ताकि लोग आसानी से अपने घर जा सकें। पूर्वांचल के तो अधिकतर लोग नौकरी के लिए दिल्ली और एनसीआर के अलावा अन्य प्रदेशों में जाते हैं। ऐसे में उनको वापस घर आने के लिए टिकट की आवश्यकता होती है। यह कंफर्म टिकट के लिए रेलवे कई गाड़ियां चलाएगी। यह मार्च के पहले हफ्ते से चलना शुरू हो जाएंगी। कई सुपरफास्ट गाड़ियां भी चलेंगी। होली 18 मार्च को है और इस बार कई गाड़ियां चलाने की संभावना है।
कैसे मिलेगी पक्की सीट
रेलवे पर सीट पक्की पाने के लिए आपको स्पेशल रेलगाड़ी में पूरा मौका मिलेगा। अगर पिछले साल होली पर आपको सीट नहीं मिली तो इस बार पिछले साल के मुकाबले कई रेलगाड़ी बढ़ाए जाने से यह मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि कई गाड़ियों में बोगियों की संख्या भी काफी बढ़ाई जाएंगी। कई गाड़ियों में क्षमता से अधिक यात्री बैठ सकते हैं। जिन टेÑनों में अभी से टिकट कंफर्म किया गया है वहां अतिरिक्त बोगी लगाने की योजना चल रही है।
GB Singh