मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश में रविवार को अचानक मौसम बदल गया। मध्य प्रदेश के के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले पड़े। वहीं बारिश के साथ बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। भिंड के मक्षंड गांव में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई जिसकी पहचान 42 वर्षीय इदल सिंह के रूप में हुई है। वहीं डबरा के डीपारा थाना इलाके के ग्राम डिरौलीपार में मोतीराम पिता राजाराम कुशवाह की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
दूसरी और मुरैना के जोरा के तिलोआ गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। ओरछा के पास लाडपुरा गांव में बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रामपाल बुंदेला निवासी नेगुवाए मंगल सिंह केवल और घनश्याम केवट निवासी लाडपुरा के रूप में हुई है।
राज्य के भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, डबरा, भिंड और ओरछा सहित आप.पास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं उत्तर प्रदेश में भी रविवार की सुबह धूप तो निकली, पर कुछ ही देर के बाद आसमान पर बादल छा गये। कुछ जगहों पर हल्की बंदूाबांदी भी हुई।