देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के जनपद कानपुर नगर आगमन पर कानपुर सेण्ट्रल रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन, रेलवे एवं सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे के लिए पहुंचे हैं। वह तीन दिन कानपुर में रहेंगे। सफदरगंज रेलवे स्टेशन से द रॉयल रेजिडेंसी ट्रेन से वह शाम 7:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचे तो यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रही।
कानपुर पहुंचने पर जब एक अफसर ने कहा कि राष्ट्रपति आशीर्वाद देने आए हैं तो इस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया वह आशीर्वाद देने नहीं बल्कि लेने के लिए हैं।