नई दिल्ली: गणेशोत्सव बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से है. अधिकतर फिल्मों में गणपति से जुड़े गाने और जश्न को देखा जा सकता है. अब वरुण धवन परदे पर गणपति का धमाल करते नजर आएंगे.
उनकी आने वाली फिल्म जुड़वां-2 में वे ‘सुनो गणपत्ति बप्पा मोरया’ पर जमकर धमाल करते नजर आएंगे. इस गाने का टीजर आज रिलीज हो गया है. फिल्म में वे प्रेम और राजा के किरदार में हैं. प्रेम बहुत शरीफ किस्म का है तो राजा एकदम टपोरी. इस गाने को राजा पर फिल्माया गया है.
अभी-अभी हुआ बड़ा हादसा: रतलाम में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कई लोगो की हुई मौत
उनका यह गाना कल रिलीज होगा. लेकिन वरुण नो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसकी तस्वीर पोस्ट करके इशारा कर दिया था कि वे गणपति उत्सव के इस मौक पर कुछ खास करने जा रहे हैं.
Breaking: एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से की गयी हत्या, इलाके में सनसनी!
जुड़वां—2 सलमान खान की हिट फिल्म जुड़वां का सीक्वल है. इस फिल्म को भी वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.जुड़वां-2 में उनके साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी. वरुण की जुड़वां-2 29 सितंबर को रिलीज हो रही है.