बस्ती: लगातार विवादों मेें घिरे रहने वाले बाबाओं की फेहरिस्त में अब एक यूपी के बस्ती जिलों के एक और बाबा को जुड़ गया है। बस्ती में एक आश्रम में चार महिला भक्तों ने आश्रम के बाबा सच्चिदानंद और उनके दो सहयोगियों पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

पीडि़ता महिलाओं का कहना है कि उनके साथ लगातार बलात्कार किया गया और प्रताडऩा दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। बाबा समेत सभी आरोपी फरार हैं। एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए पीडि़त महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। एक महिला ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है।
वह 2008 में यहां आई थी जब 12 साल की थी। मैं नादान थी और मुझे पता नहीं था कि मेरे साथ क्या किया जा रहा है। जब मैंने विरोध किया तो तीन बाबाओं ने मेरा रेप किया।
मुझे बंधक बनाकर रखा गया और मेरे साथ मारपीट की जाने लगी और लगातार रेप किया गया। इनके भारत भर में कई आश्रम हैं।
मामला सामने आने के बाद बस्ती के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि एक आश्रम के पुरुषों ने कुछ महिलाओं का यौन शोषण किया है। शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू हो गई है। एसपी ने कहा कि जांच के मुताबिक आगे की कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features