लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में एक पांच साल की बच्ची के साथ उसके ही मोहल्ले के रहने वाले एक युवक ने दुराचार किया है। मासूम की चीख सुन जब उसकी मां मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक मौके से भागने लगा। इस पर लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

सरोजनीनगर निवासी किसान परिवार संग झोपड़ी बनाकर रहता है। शनिवार की सुबह वह खेत व किसान की पत्नी दूसरे मकान पर गई थी। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले रितेश कुमार उर्फ गुलशन किसान के घर पहुंच गया। जहां किसान की बेटी अकेले थी।
उसने मासूम को मिठाई खिलाने का लालच दिया और अपने साथ लेकर निर्माणाधीन मकान में पहुंच गया। जहां आरोपी ने मासूम के साथ दुराचार किया। घर लौटने पर किसान की पत्नी को बेटी कहीं नजर नहीं आई। वह बेटी को तलाशते हुए निर्माणाधीन मकान के पास पहुंची।
तभी उसे बेटी की चीख सुनाई पड़ी। वह तेज कदमों से मकान की तरफ बढ़ी। बच्ची की मां को आता देख रितेश मौके से भाग निकला। मासूम से दुराचार करने की खबर लगते ही ग्रामीणों ने भाग रहे रितेश को दौड़ा कर पकड़ लिया। साथ ही उसकी जमकर पिटाई की गई। इस बीच सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मकान में महिला पहुंची तो उसे बची बेसुध हालत में मिली। बेटी को सहारा देते हुए मां ने उससे पूछताछ की तो बच्ची ने रितेश की हैवानियत का कच्चा चि_ा खोल दिया। सीओ सरोजनीनगर लाल प्रताप ने बताया कि रितेश के खिलाफ पोक्सो एक्ट व दुराचार की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features