अभिनेत्री रूपल पटेल इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। दरअसल संगीत निर्देशक यशराज मुकाते ने रूपल के एक सीन को एक गाने में बदल दिया हैl इसके चलते यह गाना जमकर वायरल हो रहा हैl ‘साथ निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन बनी रूपल के डायलॉग को एक रैप गाने में परिवर्तित कर दिया गया है। इस सीन में कोकिलाबेन अपनी बेटियों गोपी बहू और राशि को ‘खाली’ कुकर गैस पर चढ़ाने के लिए डांटती हुई नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया इस वर्जन को काफी पसंद किया जा रहा है।
रूपल सोशल मीडिया पर नहीं हैl जब उन्हें इस बात का पता चला कि किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहाl
https://www.instagram.com/p/CEJ2S5cJtp2/?utm_source=ig_embed
रूपल कहती है, ‘मैं आश्चर्यचकित थी और साथ ही हैरान भी थी। मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेरे डायलॉग को रैप गाने में बदला जा सकता हैं। कल से मुझे बहुत सारे प्रशंसनीय मैसेज मिल रहे हैं। प्रशंसक, मित्र और परिवार के सदस्य मुझे फोन और बधाई दे रहे हैं। यहां तक कि स्मृति ईरानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा मैं क्या कह सकती हूं? मैं विनम्र और सम्मानित हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए भगवान और स्टार प्लस की आभारी हूं।’ रूपल भी यशराज से संपर्क करने में सफल रही और उनसे बात की।
उन्होंने कहा, ‘मैंने यशराज से बात की और उसे धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी रचनात्मकता का अच्छा उपयोग किया है और इसे गाने का स्वरुप देकर वायरल कर दिया है। इसमें कोई शक नहीं कि कोकिला मोदी एक प्रतिष्ठित किरदार है, लेकिन अब यह रैप गाना उन्हें और यादगार बना देगा।’ रूपल ने इसके पहले और भी कई शो में काम किया हैl वह टीवी पर कई दमदार भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैl इस गाने से उनकी लोकप्रियता में और भी बढ़ोत्तरी हुई है और वह इससे काफी खुश भी हैl