Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका

राशन कार्ड के जरिए देश के तमाम लोगों को मुफ्त या कम पैसों में राशन दिया जाता है। इसके साथ ही ये हर भारतीय नागरिक की पहचान से जुड़ा हुआ है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड का ई-केवाईसी कराना जरूरी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में देश के तमाम लोगों ने राशन कार्ड का ई-केवाइसी करवाया था। 2013 से अब तक 10 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वहीं नियम ये कहता है कि हर 5 साल में ई-केवाईसी होना जरूरी है। इस डिजिटल जमाने में आप घर बैठे ही आसानी से अपना ई-केवाईसी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

घर बैठे कैसे करें राशन कार्ड का ई-केवाईसी
अगर आप भी राशन कार्ड का ई-केवाईसी करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। इसके लिए आपको मोबाइल फोन और इंटरनेट सर्विस की जरूरत होगी।

स्टेप 1- सबसे पहले मेरा केवाईसी और Aadhaar FaceRD डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद एप ओपन कर, लोकेशन दर्ज करें।
स्टेप 3- फिर आपको आधार नंबर, कैप्चा और मिला गया ओटीपी दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- फिर सभी जानकारी स्क्रीन पर शॉ हो जाएगी। जिसके बाद face-e-kyc ऑप्शन चुने।
स्टेप 5- जिसके बाद कैमरा ऑन होगा, फोटो क्लिक कर सबमिट करें।
स्टेप 6- अंत में आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।

वहीं कई लोगों का ई-केवाईसी हो चुका होगा, लेकिन उन्हें कनफ्यूज होगी कि क्या हमारा ई-केवाईसी हो चुका है या नहीं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए ई-केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें ई-केवाईसी स्टेटस चेक?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको मेरा केवाईसी ऐप ओपन करना होगा।
स्टेप 2- फिर लोकेशन दर्ज करें।
स्टेप 3- आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 4- अगर आपका केवाईसी हो चुका होगा, तो आपको स्टेटस में Y लिखा दिखाई देगा।

इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी राशन कार्ड का ई-केवाईसी करा सकते हैं। अगर आपका मोबाइल ऐप काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप पास में स्थित राशन की दुकान से ई-केवाईसी करा सकते हैं।

इसके लिए आपको राशन की दुकान में जाना होगा। वहां आपका पीओएस मशीन के जरिए अंगूठे या उंगलियों का निशान लिया जाएगा। इसके साथ ही आपको आधार कार्ड और राशन कार्ड भी ले जाना होगा।

आपके अंगूठे या उंगलियों का निशान लेकर वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके बाद आपका ई-केवाईसी हो जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com