नई दिल्ली: नोट बंदी के फैसले के पांचवें दिन भी जनता को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि आज भी बैंक खुलेंगे।

इस बीच आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि वह सिर्फ घर में बंद करने के लिए बार-बार बैंकों से पैसा न निकालें, बल्कि जरूरत पड़ने पर ही ऐसा करें। बैंक ने यह भी कहा है कि उनके पास में नाेटों की कोई कमी नहीं है।
बैंक की इस अपील के बावजूद भी आज सुबह से ही बैंकों के बाहर पैसा बदलने वालों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सरकार का प्रयासों के बाद भी लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विपक्ष लगातार इस फैसले को लेकर सरकार पर अंगुली उठा रहा है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष के सवालों पर कहा है कि उन्हें जो कहना है वह कहें, हमें जो कहना और करना है हम कहेंगे। सरकार ने साफ कर दिया है कि हालात सुधरने में अभी तीन सप्ताह का अतिरिक्त समय लग सकता है।
यूपीए सरकार में मंत्री रहे सलमान खुर्शीद का कहना है कि पीएम मोदी द्वारा पहले शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। ऐसे ही इस बार नोट बंदी मामले में भी वह विफल रहेंगे। बाबा रामदेव ने भी कहा है कि इस नई योजना से लोगों को दिक्कत हो रही है, जिसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features