New Delhi : देश में लोग नोटों पर कुछ भी लिख देते हैं जिसकी वजह से सालाना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को काफी नुकसान होता हैलेकिन इन सबको नजर अंदाज करते हुए भी आर.बी.आई. ने नोटिफेकशन जारी कर बैंकों से ऐसे नोटों को वैध मानने के लिए कहा है।

ये भी पढ़े:> तुर्की में गुलेन गुट से संपर्क के आरोप में 9000 पुलिसकर्मी निलंबित
आर.बी.आई. ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी बैंक कुछ भी लिखे हुए नोटों को लेने से मना करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है यदि कोई भी बैंक कटे-फटे नोटों को स्वीकार नहीं करता है तब भी उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।.jpg)
केंद्रीय बैंक ने कहा, आर.बी.आई. की ओर से किसी को भी ऐसा निर्देश नहीं दिया गया है कि वो इस तरह के नोटों को स्वीकार न करें। हम समय-समय पर लोगों से अपील करते रहते हैं कि वो नोटों पर कुछ लिखे नहीं, उन्हें मोड़े नहीं और न ही उन्हें स्टेपल करें।
.jpg)
ये भी पढ़े:> उत्तर कोरिया के साथ ‘बड़ा’विवाद संभव, कूटनीतिक हल की कोशिश: डोनाल्ड ट्रंप
अगर बैंक ने ऐसे नोट लेने से मना किया तो बैंक पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि इस संबंध में कुछ प्रतिबंध भी लागू हैं जिसमें कि 2016 में आर.बी.आई. द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया था कि अगर कोई उपभोक्ता 20 नोट या 5 हजार रुपए तक के ऐसे नोटों को बदलवाता है तो उसे सर्विज चार्ज देना होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features