0.50 फीसद बढ़ाई गई दरें
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बताया गया है कि रेपो रेट में 0.50 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। अब देश में रेपो रेट 5.40 फीसद हो गया है। इससे पहले भी सरकार ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी और आम आदमी को ज्यादा ईएमआई देनी पड़ रही थी, अब फिर से यह हुआ है। सरकार ने मात्र एक माह बाद ही यह बढ़ाया है। पिछली बार जून में बढ़ाया गया था और रेपो रेट 4.90 फीसद पर पहुंच गई थी। 5 फीसद से रेपो रेट आगे बढ़ना काफी ज्यादा दिक्कत भरा हो सकता है। यह बढ़ोतरी महंगाई में कमी लाने के लिए की गई है लेकिन इसका असर ईएमआई भरने वालों पर होगा।
कैसे पड़ेगा आम आदमी पर असर
रेपो रेट वह है जिस दर पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेता है और उसे लोगों में बांटता है। अगर आरबीआई अपने यहां दरों को बढ़ाता है तो बैंक भी बढ़ाएंगे। जैसे अगर किसी ने होम, पर्सनल या आटो लोन लिया है तो ईएमआई उसकी बढ़ जाएगी। 20 लाख रुपए होम लोन लेने वाले की कीस्त 20 साल की अवधि में 16 हाजर 112 रुपए से बढ़कर 16 हजार 729 रुपए पर आएगी। यानी देखा जाए तो करीब छह सौ रुपए अतिरिक्त देना होगा। यह दर अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक है। यह कोरोना महामारी के पहले के स्तर पर है।
GB Singh